फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान पहली पसंद नहीं थे? ये एक्टर होने वाला था इस फिल्म का हीरो
साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सूरज बड़जात्या की डायरेक्शन में पहली फिल्म थी और साथ ही ये फिल्म 80 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है।

सलमान खान ने बॉलीवुड में जिस तरह की धमाकेदार एंट्री मारी, वैसे बॉलीवुड में कम ही एक्टर को नसीब होती है। फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' में सालमान खान और भाग्यश्री लीड रोल में थी। 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान और भाग्यश्री का ऑनस्क्रीन रोमांस, दिल छू लेने वाले गाने लंबे समय तक चर्चित रहे थे। सलमान खान को बिलकुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ के हीरो के लिए पहली चॉइस सलमान खान नहीं थे? वो नहीं थे तो कौन थे?
ये फिल्म 80 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है। इसे सलमान खान के करियर की ऑफिशियल डेब्यू फिल्म भी माना जाता है। हालांकि इससे पहले सलमान 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए सबसे पहले अभिनेता पीयूष शर्मा को फाइनल किया गया था। सूरज बड़जात्या इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।
कुछ समय पहले ही पीयूष ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने ये फिल्म क्यों नहीं की। मैंने सोचा भी नहीं था। दरअसल हुआ ये था कि मैं एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा) में पढ़ाई करते हुए तीसरे साल में था। तब एक दिन मुझे मेरे डायरेक्टर मोहन महर्षि ने अपने चैंबर में बुलाया। वहां एक सज्जन बैठे थे। उनसे मिलवाते हुए बताया कि ये मिस्टर राजकुमार बड़जात्या हैं। ये अपने बेटे सूरज बड़जात्या को बतौर डायरेक्टर लॉन्च करना चाहते हैं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री को फाइल किया जा चुका था। एक्टर अभी कास्ट होना बाकी था। मैं तब काफी अच्छा दिखता था, लेकिन मैं वाकई नहीं जानता कि मैंने इस ऑफर को क्यों ठुकरा दिया। कई लोग कहते हैं कि मैंने थिएटर की वजह से ये फिल्म छोड़ी जबकि ऐसा नहीं था।’
सूत्रों के अनुसार पीयूष के बाद इस फिल्म के लिए विंदू दारा सिंह और दीपक तिजोरी को भी 'मैंने प्यार किया' में प्रेम के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। इनके बाद सलमान खान ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और वो फाइनल हो गए। फिल्म की रिलीज को 30 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी इसकी यादें हमारे जहन में ताजा है। इस फिल्म के लिए सलमान को डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























