'साहो' में सलमान खान का होगा खास कैमियो
बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म साहो में दबंग खान कैमियो रोल करते दिखाई देगें।

एबीपी गंगा, सुपरस्टार सलमान खान का नाम जिस फिल्म से जुड़ जाता है उसका प्रमोशन तो ऐसे ही हो जाता है। इस समय लगातार खबरों में चल रही फिल्म साहो को लेकर एक खबर आपको चौंका सकती है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर नजर आने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग चल रही है। अब खबर है कि इस फिल्म में प्रभास के साथ दबंग यानि सलमान खान भी धमाका करने वाले हैं। दरअसल इस फिल्म में सलमान खान एक कैमियो करने वाले हैं जिसकी चर्चा हो रही है। खबर है कि प्रभास की मचअवेटेड एक्शन ड्रामा साहो में दबंग खान कैमियो रोल कर सकते हैं। मेकर्स ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे सलमान खान को गेस्ट अपीयरेंस के लिए अप्रोच किया है।

फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग हो चुकी है. लुक पोस्टर्स, टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। अगर सलमान खान कैमियो रोल के लिए राजी होते हैं तो उनका पार्ट शूट कर फिल्म में एड कर लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, नील नितिन मुकेश साहो में अहम किरदार निभा रहे हैं। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं. नील ने ही मेकर्स को सलमान खान का नाम सुझाया था। हालांकि अभी इसको लेकर सलमान ने हां नहीं बोला है लेकिन उनसे बात चल रही है। सलमान खान के कैमियो को लेकर इस फिल्म में विलेन के तौर पर नजर आने वाले नील नितिन मुकेश ने डायरेक्टर को सलाह दी। अब नील काफी ज्यादा सलमान खान के क्लोज हैं और वो उनसे बात कर सकते हैं। अब अगर सलमान खान इस फिल्म के लिए हां बोल देते हैं तो ये काफी बड़ा धमाका होगा। ये फिल्म सीधे अक्षय कुमार की मिशन मंगल से टकराएगी। सलमान खान ने इसके पहले भी कई फिल्मों में कैमियो किया है और वो यादगार रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























