मुरादाबाद: लव जिहाद के मामले में नया मोड़, धर्म परिवर्तन कराने वाली युवती के गर्भपात की अफवाह
मुरादाबाद में लव जिहाद के मामला सामने आने के बाद युवती को महिला आश्रय भेज दिया गया था. महिला आश्रय में युवती के गर्भपात कराने अफवाह फैली है.

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में हाल ही में लव जिहाद का मामला सामने आया था. पुलिस ने लव जिहाद कानून के तहत युवती के पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. खबर के मुताबिक, युवती गर्भवती है. पेट दर्द और रक्तस्राव की शिकायत पर उसे तीन दिनों में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला आश्रय में ठहरी युवती के गर्भपात की अफवाह फैली थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
बता दें कि बीते हफ्ते मुरादाबाद के थाने में पहुंची युवती को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया था. 22 वर्षीय युवती ने जुलाई में मुस्लिम युवक से शादी की थी. शादी से समय उसने धर्म परिवर्तन भी किया था. पांच दिसंबर को वो अपनी शादी रजिस्टर्ड कराने पहुंची थी. इसी दौरान युवती के पति और उसके भाई को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उन्हें पुलिस थाने ले गए.
युवती के पति और भाई को पुलिस ने लव जिहाद कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया था. युवती ने बताया था कि उसने कानून आने से चार महीने पहले शादी की है, लेकिन पुलिस नहीं रुकी. युवती को बाद में महिला आश्रय भेज दिया गया था.
गर्भपात की अफवाह का खंडन महिला आश्रय में महिला के गर्भपात की अफवाहों का सरकार ने खंडन किया है. उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता ने कहा, "अखबारों में गर्भपात को लेकर छपी रिपोर्ट गलत है." उन्होंने कहा कि महिला को रविवार को छुट्टी दे दी गई थी और उस समय वह तीन महीने की गर्भवती थी.
ये भी पढ़ें:
काशी में 2 और 3 जनवरी को जुटेंगे संत, लव जिहाद और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद पर होगी चर्चा
गोरखपुर: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लूट की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























