मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की जीत से गदगद हैं जयंत चौधरी, जानें क्या बोले RLD चीफ
Milkipur Result 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61710 वोटों के अंतर से हराया है.

Milkipur BY Election Result 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने जीत दर्ज की है. मिल्कीपुर में मिली जीत पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. जयंत चौधरी ने मिल्कीपुर जीत को जन विश्वास का प्रमाण बताया है.
रालोद चीफ जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश उपचुनाव का नतीजा गहरे जन विश्वास का प्रमाण!" मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61710 वोटों के अंतर से हराया है. मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले जबकि अजीत प्रसाद को 84687 वोट मिले. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार 5459 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
क्यों हुआ मिल्कीपुर में उपचुनाव
बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिस कारण यहां उपचुनाव कराया गया. सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ता चंद्रभानु पासवान को चुना, दोनों पासी समुदाय से थे. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस इस सीट पर गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही थी.
अखिलेश यादव ने लगाया धांधली और बेईमानी करने का आरोप
बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था. वोटिंग के समय और वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी करने का आरोप लगाया था. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी सरकार ने जाति के आधार पर अधिकारी कर्मचारी और ‘बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय निर्वाचन अधिकारी) तैनात किए.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
'अयोध्या के राजा राम हैं...', मिल्कीपुर में सपा की हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज
टॉप हेडलाइंस

