Rishabh Pant Sister Wedding: ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी का जश्न, धोनी समेत कई सितारे पहुंचे मसूरी, देखें तस्वीरें
Uttarakhand News: क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का कार्यक्रम मसूरी के एक प्रसिद्ध होटल में आयोजित किया जा रहा है. शादी समारोह में क्रिकेट की दुनिया के सितारों ने शिरकत की.

Sakshi Pant Wedding: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत (Rishabh Pant Sister Sakshi Pant) की शादी का भव्य समारोह मसूरी के एक प्रसिद्ध होटल में आयोजित किया जा रहा है. शादी समारोह को पूरी तरह से निजी रखा गया है, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार, दोस्त और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए हैं. भारतीय क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियां इस खास मौके पर शिरकत कर रही हैं. मंगलवार को शादी की हल्दी रस्म बड़े धूमधाम से संपन्न हुई. इस मौके पर ऋषभ पंत ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया. हल्दी की रस्म में अबीर-गुलाल उड़ाते हुए ऋषभ ने अपनी खुशी का इजहार किया.
इस खास मौके पर ऋषभ पंत ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ भी खूब मस्ती की और उन पर रंग लगाया. दोनों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब डांस किया. शादी समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम शामिल हुए. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे. इसके अलावा, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, आईपीएल खिलाड़ी नीतेश राणा समेत कई अन्य क्रिकेटर्स भी शादी में शरीक हुए. बॉलीवुड जगत से भी इस समारोह में मेहमान पहुंचे हैं. सिंगर शादाब फरीदी की उपस्थिति की भी जानकारी मिली है, जिन्होंने अपनी गायकी से समारोह में चार चांद लगाए.
मीडिया को समारोह स्थल से रखा गया दूर
शादी समारोह को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. मीडिया को समारोह स्थल से दूर रखा गया और होटल स्टाफ के फोन बंद करवा दिए गए थे. यहां तक कि अन्य मेहमानों के फोन कैमरे भी बंद कराए गए, ताकि कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो सके. पूरे होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया, जिससे माहौल बेहद भव्य नजर आ रहा था.
बुधवार को साक्षी पंत और अंकित चौधरी की शादी की रस्में पूरी की जाएंगी. अंकित चौधरी एक बिजनेसमैन हैं और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी. साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. वह ऋषभ पंत से बड़ी हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
ऋषभ के लिए खास है शादी समारोह
ऋषभ पंत के लिए यह शादी समारोह बेहद खास है, क्योंकि बीते कुछ समय से वह अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी संघर्ष कर रहे थे. अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपनी बहन की शादी में पूरे जोश के साथ शामिल हो रहे हैं. यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक समारोह नहीं, बल्कि क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के दिग्गजों के मिलने का भी एक अनोखा मौका बन गई है. मसूरी की ठंडी वादियों में यह शादी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी की सुरक्षा में लापरवाही मामले में इंटेलिजेंस की कार्रवाई, 5 सुरक्षाकर्मी हटाए गए
Source: IOCL






















