सावधान! व्हाट्सअप पर खतरा, आपका टेक्सट मैसेज बदला जा सकता है, पढ़ें हैरान करनेवाली खबर
व्हाट्सअप को लेकर शोधकर्ताओं ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि इस ऐप द्वारा बातचीत के मैसेज को आसानी से हैक किया जा सकता है। यही नहीं संदेश भेजनेवाले का नाम तक बदला जा सकता है। इस दावे के बाद व्हाट्सअप की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं।

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आम आदमी के जीवन में तकनीक अपना एक विशेष स्थान बना चुकी है। यही नहीं इसके बिना अब किसी काम की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन गुणों के साथ कई दोष भी इनसे जुड़ें हैं जो आपके लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं। एक दूसरे से बात व संदेश पहुंचाने के लिये लोकप्रिय व्हाट्सअप एपलीकेशन को लेकर शोध में एक चौकानेवाली बात सामने आई है। इसके तहत दावा किया गया है कि व्हॉट्सऐप मैसेज को हैक करके उनमे बदलाव किया जा सकता है। सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट रिसर्च ने व्हाट्सएप सुरक्षा कमजोरियों का विवरण प्रकाशित किया है जो हैकर्स को ग्रुप चैट में व्हॉट्सऐप मैसेज को बदलने की अनुमति देता है।
इसमें किसी एक मैसेज को बदलना और ग्रुप मैसेज को प्राइवेट मैसेज की तरह भेजना शामिल है। इसका मतलब है कि हैकर्स न केवल आपके द्वारा भेजे जा रहे टेक्स्ट को बदल सकते हैं बल्कि भेजनेवाले की पहचान भी बदल सकते हैं। इस व्हाट्सऐप सुरक्षा दोष के बारे में रोमन जिकिन, एक सुरक्षा शोधकर्ता, और ओडेड वानूनू, उत्पाद भेद्यता अनुसंधान के प्रमुख, दोनों ने चेक प्वाइंट पर बताया कि कैसे एक मैसेज के टेक्सट और भेजने वाले की पहचान को बदलने के लिए इसे हैक किया जा सकता है। दोनों ने रिवर्स इंजीनियरिंग व्हाट्सएप एन्क्रिप्शन फॉर चैट मैनिपुलेशन एंड मोर नाम के एक कार्यक्रम में दावा किया है।
सुरक्षा शोधकर्ताओं ने तीन संभावित हमले मोड पाए जो हमलावरों को व्हाट्सएप संदेशों को बाधित करने और बदलने के लिए आवश्यक हथियार देते हैं। सभी तीन मोड एंड-यूजर्स को भ्रमित करने के लिए सोशल-इंजीनियरिंग ट्रिक का फायदा उठाते हैं। संदेश भेजने वाले की पहचान बदलने के लिए हैकर्स ग्रुप चैट में कोट सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, उसे ग्रुप का सदस्य होने की भी आवश्यकता नहीं है। दूसरे में, भेजे गए संदेश को चैट में किसी और के द्वारा भेजे जाने को भी बदला जा सकता है। इसमें टेक्सट संदेश अपरिवर्तित रहता है। तीसरी हैकर्स को सार्वजनिक संदेश के रूप में ग्रुप के किसी सदस्य को एक निजी संदेश भेजने की अनुमति देता है, इसलिए जब वो व्यक्ति प्रतिक्रिया करता है, तो यह बातचीत में सभी को दिखाई देता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि तीसरे तरह के हमले को ठीक कर दिया गया। लेकिन पहले दो हमले को लेकर किसी भी निश्चित हल तक नहीं पहुंचा जा सका। कंपनी ने यह भी कहा कि हमने तकरीबन एक साल पहले इन सुरक्षा खामियों को लेकर ध्यान दिलाया था। शोधकर्ताओं ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरा व्हाट्सपअप ग्रुप हैं, इनमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े होते हैं।
Source: IOCL






















