रामपुर में 4 वर्षीय बच्चे को अगवा कर टुकड़ों में काटा, अधजला शव नाले में बरामद
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक 4 साल के बच्चे को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. घरवालों को बच्चे का शव नाले में अधजली अवस्था में मिला.

Rampur Murder Case: रामपुर में 4 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां कैमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव में बीते दिन बच्चे को अगवा कर उसकी न सिर्फ हत्या की गई बल्कि उसके शव के कई टुकड़े कर उसे जलाया गया और फिर अधजले शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया गया. इस मामले में परिजनों ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर सही तथ्यों तक पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कर रही है.
इस मामले में मृतक बच्चे बिलाल के चाचा फहीम ने बताया, कल सुबह 9:00 बजे बच्चे को उठा लिया गया था. इसके बाद बच्चे को हमने ढूंढना शुरू किया. जब शाम तक बच्चा हमें नहीं मिला तब हमने पुलिस को सूचना दी. प्रशासन ने रात 12:00 बजे तक बच्चे को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिल पाया. सुबह भी पूरा जंगल देखा लेकिन बच्चा नहीं मिला, फिर मृतक बच्चे के घर के लोग ढूंढने गए तो, उन्हें नाले में एक कट्टा मिला कट्टा खोला तो उसमें बच्चा निकला. बच्चे की निर्मम हत्या की गई है. उसकी पहले गर्दन काटी गई है फिर हाथ काटे और टांगे काटी गई हैं. उसके बाद उसे कपड़ों के साथ ही जला दिया गया है.
बच्चे की गर्दन जानबूझकर काटी गई- पुलिस प्रशासन
उसके बाद प्रशासन ने पहुंचकर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस के मुताबिक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की स्थिति देखकर लग रहा है उसका मर्डर हुआ है. जानबूझकर उसकी गर्दन हाथ और टांगे कटे गई हैं. उसके बाद उसे जलाया गया है. यह घटना गांव गंगापुर कदीम थाना कैमरी तहसील मिलक का मामला है.

पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया थाना कैमरी क्षेत्र से कल सुबह गंगापुर कदीम गांव से सुबह 9:00 बजे एक 4 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था. उसकी तलाश परिजन कर रहे थे और कल रात में इसकी सूचना थाना कैमरी पर दी गई थी. थाना कैमरी पुलिस लगातार उस बच्चे की तलाश कर रही थी. आज सुबह उस बच्चे की डेड बॉडी नाले में अधजली अवस्था में मिली है. परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. विवेचना की जा रही है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. साक्ष्य संकलन में और पूछताछ में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
(रामपुर से रविशंकर दुबे और उबैदुर रहमान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर के घर गूंजेगी किलकारी, प्रेगनेंसी किट दिखाकर दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठा सचिन मीणा, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























