दूसरी प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर का शिखर कलश हुआ स्वर्णिम, जानें अबतक की पूरी टाइमलाइन
Ram Mandir News: अयोध्या में स्थानीय महिलाएं 2 जून को सुबह सरयू नदी से जल लेकर आएंगी और घाट से मंदिर परिसर तक जल कलश यात्रा निकालेंगी. इस जल का उपयोग मूर्तियों को स्नान कराने में किया जाएगा.

Ram Mandir: अयोध्या राम जन्मभूमि में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 3 जून से 5 जून 2025 तक आयोजित होगा और मुख्य प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 3 जून सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. आठ नवनिर्मित देवालयों में विग्रहों (देवताओं की मूर्तियों) को वैदिक परंपराओं के अनुसार स्थापित किया जाएगा, राम दरबार की मूर्तियों की मुख्य पूजा 5 जून को सुबह 11.25 बजे के बाद अभिजीत मुहूर्त में होगी.
राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार में राजा राम की स्थापना की जाएगी. राजा के अवतार में भगवान राम की मूर्ति, देवी सीता के साथ दो फुट ऊंचे सफेद संगमरमर के सिंहासन पर रखी जाएगी. राम दरबार के सामने भगवान हनुमान और लक्ष्मण की मूर्तियाँ भी बैठी हुई अवस्था में स्थापित की जाएगी. सिंहासन के पीछे भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां खड़ी अवस्था में स्थापित की जाएगी. सभी मूर्तियां जयपुर, राजस्थान में सफेद संगमरमर से गढ़ी गई हैं, राम दरबार सहित अन्य मूर्तियां मंदिर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित की जाएगी.
दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सोने से मढ़ा शिखर (गुंबद) स्थापित किया गया है. तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में 101 संतों का समूह करेगा अनुष्ठान. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई गई थी. समारोह गंगा दशहरा के दिन ही पड़ता है, जो स्वर्ग से गंगा नदी के अवतरण का प्रतीक है. स्थानीय महिलाएं 2 जून को सुबह सरयू नदी से जल लेकर आएंगी और घाट से मंदिर परिसर तक जल कलश यात्रा निकालेंगी. इस जल का उपयोग मूर्तियों को स्नान कराने में किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ का खास जन्मदिन
वहीं 5 जून को योगी आदित्यनाथ का 53वें जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस दोनों मनाए जाएंगे. उसी दिन राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. वह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी भी हैं, जो राम मंदिर आंदोलन से ऐतिहासिक रूप से जुड़ा रहा है.
राम मंदिर की घटनाओं की टाइमलाइन
1528– हिन्दुओं का दावा- मंदिर गिराकर बाबरी मस्जिद बनी
1949- विवादित जगह पर भगवान श्रीराम की मूर्ति रखी गई
1986– कोर्ट ने ताला खुलवा कर पूजा की इजाजत दी
1989– विवादित भूमि पर राम जन्मभूमि का शिलान्यास
1990– लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली
6 दिसंबर 1992- अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया
30 सितंबर 2010– विवादित भूमि 3 हिस्से में बांटने का हाईकोर्ट का फैसला
9 मई 2011 – इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे
राम मंदिर निर्माण की टाइमलाइन
9 नवंबर 2019- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, विवादित जमीन पर ट्रस्ट के जरिए राम मंदिर बनाए
5 फरवरी 2020– पीएम मोदी ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एलान किया
5 अगस्त 2020– भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि का भूमि पूजन किया
20 अगस्त 2020 से राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण काम शुरू हुआ
जुलाई 2023- श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर निर्माण कार्य शुरू हुआ
22 जनवरी 2024- पीएम मोदी ने भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या रीजन में पर्यटक
2017– 2.48 करोड़
2018– 2.85 करोड़
2019– 3.05 करोड़
2020– 87.89 लाख
2021– 1.95 करोड़
2022– 2.39 करोड़
2023– 6.3 करोड़
2024- 16.4 करोड़
Source: IOCL





















