रायबरेली में गंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, CM योगी ने अधिकारियों को दिए तत्काल राहत के निर्देश
Uttar Pradesh News: प्रदेश के रायबरेली जिले में डलमऊ घाट पर गंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

बरेली के डलमऊ घाट पर गंगा में नहाने के दौरान डूबने मरने वाले तीनों युवक अमेठी के जगदीशपुरा के रहने वाले हैं. अब इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. प्रदेश में आए दिन पानी में डूबने से मौत की खबर सामने आती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार लोगों को गहरे पानी में जाने से मना किया गया है.
उत्तर प्रदेश राबरेली के डलमऊ घाट पर गंगा नदी में डूबने से हुई तीन युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे में हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में न जाए. ऐसा करना कई बार मौत को दावत देने जैसा होता है. 4 में से एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- 'नारी का अपमान, निंदा और हर संभव शोषण...', बीजेपी सांसद के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























