एक्सप्लोरर
UP News: PWD मंत्री जितिन प्रसाद बोले-निर्माण कार्यों में क्वालिटी से समझौता नहीं, लापरवाही की तो...
Jitin Prasada On PWD Work: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभाग के द्वारा कराए जा रहे कामों की क्वालिटी जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए सभी जनपदों के लिए एक कमेटी बनाई गई है.

जितिन प्रसाद
Jitin Prasada On PWD Work: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जाँच के निर्देश दिए हैं. निर्माण कार्यों की जांच के लिए सभी 75 जनपदों के लिए दो सदस्यीय 75 राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) का गठन किया गया है. इसके साथ ही जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों को निर्धारित समयावधि में मानकों का अनुपालन करते हुए पूरा कराएं. काम की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा.
पीडब्ल्यूडी के कामों पर सख्त हुए जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद ने साफ कर दिया है कि पीडब्ल्यूडी के कामों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर किसी ने लापरवाही की तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हर जनपद के लिए जो 2 सदस्यीय टीम गठित की है वो अलग-अलग जनपद में विभाग द्वारा कराए जा रहे कामों का औचक निरीक्षण करेगी. कौन सी टीम किस किस काम का निरीक्षण करेगी इसकी जानकारी निरीक्षण के एक दिन पहले ही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने जो कमेटी बनाई है वो अपना काम करेगी, काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.
गुणवत्ता को लेकर समझौता नहीं
PWD के कामों की जाँच के मुद्दे पर विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद काफी सख्त नजर आए. उन्होंने साफ कर दिया है कि काम समय सीमा पर पूरा हो और गुणवत्ता के साथ पूरा हो ये ही उनका लक्ष्य है. विभाग में ऐसे सिस्टम हैं कि समय समय पर क्वालिटी की जांच हो. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य की प्रदेश की सड़कें वर्ल्ड क्लास हो.
PWD के कामों की जाँच के मुद्दे पर विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद काफी सख्त नजर आए. उन्होंने साफ कर दिया है कि काम समय सीमा पर पूरा हो और गुणवत्ता के साथ पूरा हो ये ही उनका लक्ष्य है. विभाग में ऐसे सिस्टम हैं कि समय समय पर क्वालिटी की जांच हो. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य की प्रदेश की सड़कें वर्ल्ड क्लास हो.
ये भी पढे़ं-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























