लोकसभा में सपा सांसद प्रिया सरोज का दमदार भाषण, रेल मंत्री के सामने रखी ये मांग
Parliament Monsoon Session 2025: सपा सांसद प्रिया सरोज ने कहा मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूल को बंद किए जाने का निर्णय को विरोध करती हूं

संसद के मानसून सत्र में आज बुधवार (30 जुलाई) को लोकसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने दमदार भाषण दिया है. सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने भाषण में रेल मंत्री के सामने एक मांग भी रखी.
सपा सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा में अपने भाषण में कहा सभापति महोदय मैं आपके माध्यम से माननीय रेल मंत्री का ध्यान जनपद जौनपुर के अंतर्गत बस सिटी रेलवे स्टेशन की खराब स्थिति की ओर दिलाना चाहती हूं. यह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां से बड़ी संख्या में यात्री जौनपुर, प्रयागराज और अन्य स्थानों की यात्रा करते हैं, लेकिन स्टेशन पर बैठने की सुविधा, पीने का साफ पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है.
सपा सांसद ने कहा कि यदि यहां आवश्यक सुविधा विकसित किया जाए तो यात्री को राहत मिलेगी और उनकी संख्याओं में बढ़ोतरी होगी और रेलवे को भी अधिक राजस्व मिलेगा.
संविधान के 21ए आर्टिकल का घोटा जा रहा गला
वहीं सपा सांसद ने यूपी सरकार के स्कूलों को विलय करने वाले फैसले पर भी अपनी बात रखी. सपा सांसद ने कहा मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूल को बंद किए जाने का निर्णय को विरोध करती हूं और जो शिक्षा के अधिकार संविधान के 21ए आर्टिकल सीधा गला घोटा जा रहा है.
यूपी में महिलाओं की पढ़ाई की दर कम- प्रिया सरोज
उन्होंने कहा कि पहले ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं की पढ़ाई की दर कम है और करीब 28 लाख बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इससे शिक्षा को नुकसान होगा और ढाई लाख शिक्षकों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी, मेरी मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस निर्णय को तुरंत तुरंत वापस ले.
'छतों पर पेड़ उग गए...भूताह माहौल और अपराधों का अड्डा', बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने उठाई ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















