काशी में PM मोदी को सुनने पहुंचेंगे 50 हजार किसान, BJP कर रहीं 21 मंडलों में संपर्क अभियान
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी 18-19 जून को काशी दौरे पर रहेंगे. तीसरी बार पीएम बनने के बाद ये उनका पहला काशी दौरा है. काशी में किसानों को संबोधित करेंगे.

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार शपथ लेने के बाद वह पहले काशी दौरे पर पहुंच रहे हैं, 18 और 19 जून को वह काशी में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का वाराणसी के राजा तालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में एक विशाल जनसभा भी निर्धारित है. सभा में 50,000 किसानों को उपस्थित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी किसानों को सालाना मिलने सहायता राशि को भी प्रदान करेंगे. साथ ही दर्जनों किसानों को अलग-अलग योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 50,000 किसानों को इस विशाल जनसभा में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए भाजपा के स्थानीय नेताओं ने लोकसभा क्षेत्र के 21 मंडलों में ,खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम में किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला सालाना सहायता धनराशि का एक किस्त भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही उन्हें योजना लाभार्थी से जुड़ा एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने खासतौर पर अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों से जुड़ा यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किया है.

काशी में रात्रि प्रवास करेंगे पीएम मोदी
शाम तकरीबन 4:30 बजे वाराणसी पहुंचने के बाद वह राजा तालाब स्थित मेहंदीपुर गांव में किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वाराणसी के प्राचीन दशास्वमेध घाट पर होने वाली प्राचीन गंगा आरती को देखेंगे. आरती देखने के बाद वह काशीपुराधिपति भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने भी पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बैठक की है. ऐसे में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले काशी दौरे पर पहुंच रहे पीएम मोदी के स्वागत को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूरे जोर शोर से तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























