रियल एस्टेट कंपनी निहारिका वेंचर्स के खिलाफ एक और FIR दर्ज, अब तक 400 करोड़ की ठगी का आरोप
Prayagraj News: प्रयागराज में 400 करोड़ रुपये की ठगी की आरोपी निहारिका वेंचर्स के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. वंदना त्रिपाठी नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में 400 करोड़ रुपए की ठगी की आरोपी निहारिका वेंचर्स के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. रियल स्टेट कंपनी निहारिका वेंचर्स के खिलाफ अब वंदना त्रिपाठी नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपों के मुताबिक प्रयागराज के ही ओपीएस नगर राधाकुंज की रहने वाली वंदना त्रिपाठी से दिसंबर 2021 में अन्वेष मिश्रा ने मुलाकात की थी.
अन्वेश मिश्र ने खुद को कंपनी का एजेंट बताते हुए निहारिका वेंचर्स में निवेश करने के लिए राजी किया था. निवेश करने पर हर महीने 6 फ़ीसदी मुनाफा देने का दावा किया था. सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई एफआईआर में आठ लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है. सिविल लाइंस थाने में पांच नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
400 करोड़ की ठगी मामले में एक और FIR
निहारिका वेंचर्स के एमडी अभिषेक द्विवेदी, उसके पिता डॉ ओपी द्विवेदी, पत्नी निहारिका द्विवेदी, सास निरुपमा मिश्रा, अन्वेष मिश्रा सहित कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपों के मुताबिक अभियुक्तों ने प्रयागराज, नोएडा व अयोध्या में कंपनी के नाम 100 एकड़ जमीन होने का दावा किया था. नैनी में हाइटेक सिटी के नजदीक 50 एकड़ जमीन का निरीक्षण भी कराया था.
कंपनी एजेंट अन्वेष मिश्रा ने ही निहारिका वेंचर्स के एमडी अभिषेक द्विवेदी से मुलाकात भी कराई थी. रुपये भेजने के बाद कंपनी की ओर से ना तो मुनाफा दिया गया और ना ही जमीन दी गई. निहारिका वेंचर्स ने शिकायतकर्ता को दो बैंकों के तीन लाख के दो चेक भी दिए थे, लेकिन बैंक में पता करने पर उस अकाउंट में पैसा ही नहीं होने की जानकारी मिली.
अपने साथ फ्रॉड होने का पता चलने पर शिकायतकर्ता वंदना त्रिपाठी ने एफआईआर दर्ज कराई है. सिविल लाइंस थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसके पहले भी झूंसी की मंजू सिंह ने 20 लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि देवघाट झलवा की सुमन सिंह ने 30 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. अलकापुरी कॉलोनी सीएसपी सिंह मार्ग के रहने वाले धर्मेन्द्र शुक्ला ने भी 4 करोड़ 67 लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















