Holi 2025: प्रयागराज में होली पर नजर आया भक्ति और मस्ती का अनूठा संगम, जमकर बरसे अबीर गुलाल
Prayagraj News: प्रयागराज के चौक इलाके की लोकनाथ गली में एक साथ हजारों हुलियारों की भीड़ इकट्ठा है. यहां लोगों का हुजूम इस कदर उमड़ा हुआ है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है.

Prayagraj Holi 2025: होली का त्यौहार आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. उत्साह और उल्लास के साथ मस्ती और धमाल करते हुए मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह-जगह हुलियारों की टोली इकट्ठे होकर होली के रंग बरसा रही है. कहीं अबीर गुलाल उड़ाए जा रहे हैं तो कहीं होली के पारंपरिक गीतों पर झूमते नाचते हुए इस त्यौहार को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है.
इस बार होली के परंपरागत और फिल्मी गीतों के साथ ही महाकुंभ पर आधारित गीत भी खूब बज रहे हैं. प्रयागराज में दो हफ्ते पहले ही महाकुंभ का सफल समापन हुआ है, लिहाज़ा होली का त्योहार यहां के लोगों के लिए खुशियों की दोहरी सौगात लेकर आया है. संगम नगरी में आज एक तरफ अबीर गुलाल उड़ाए गए तो वहीं दूसरी तरफ रमजान के जुमे की नमाज भी सौहार्द के बीच अदा की गई.
मोहल्लों और कॉलोनियों में भी जमकर रंग बरसा
प्रयागराज के चौक इलाके की लोकनाथ गली में एक साथ हजारों हुलियारों की भीड़ इकट्ठा है. यहां लोगों का हुजूम इस कदर उमड़ा हुआ है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है. हुलियारों के लिए यहां स्पेशल रेन डांस के दौरान किए गए हैं. इसके साथ ही लोग यहां कपड़ा फाड़ होली भी खेल रहे हैं. हरिवंश राय बच्चन ने रंग बरसे जैसे होली के गीत इसी लोकनाथ की गली में लिखे थे. चौक इलाके के साथ है तमाम दूसरे मोहल्लों और कॉलोनियों में भी जमकर रंग बरस रहे हैं. कॉलोनियों में तो खास इंतजाम किए गए हैं.
सैफई में सपा कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव ने खेली होली, तस्वीरों में ये दिग्गज नेता भी दिखे
कालोनियों और गलियों में महिलाओं की टोली खास अंदाज में होली का हुल्लड़ करने में मगन है. यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई मस्ती और धमाल करने में जुटा हुआ है. प्रयागराज में तकरीबन सभी जगहों पर इसी तरह का माहौल है. संगम नगरी प्रयागराज में तीन दिनों तक सड़कों पर रंग खेले जाने की अनूठी परंपरा है. यहां तीन दिनों तक सड़कों पर रंग बरसते हैं. यहां होली पर भक्ति और मस्ती का अनूठा संगम देखने को मिलता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















