रायबरेली: छापेमारी में 250 लीटर कच्ची शराब बरामद, कई क्विंटल लहन नष्ट
रायबेरली में पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने कई क्विंटल लहन को भी नष्ट कर दिया है.

रायबरेली. यूपी में पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब के काले कारोबार का खेल जारी है. शराब पीने से हो रही घटनाओं के बाद रायबरेली में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रशासन ने इसी सिलसिले में गुरबक्श थाना इलाके के घाटमपुर समेत कई गांव और जंगलों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की. इसके अलावा 25 क्विंटल से ऊपर लहन को नष्ट किया गया. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही.
तीन आरोपी गिरफ्तार दरअसल, मुखबिरों से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. मुखबिरों की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर अंशिका दीक्षित, सीओ लालगंज डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी व आबकारी निरीक्षक अजय कुमार की संयुक्त टीम ने घाटमपुर सहित अन्य गांवो के जंगलों व नालों के किनारे छापेमारी की. पुलिस ने शराब बनाते हुए 3 लोगों को मौके से धर दबोचा.
पुलिस व आबकारी टीम अवैध कच्ची शराब बरामद ना कर पाए इसके लिए कच्ची शराबों को पॉलिथीन के पाउच में पैक करके जमीन के नीचे गड्ढे खोद कर डाल दिया था. ऊपर से उसकी लिपाई करके खरपतवार डाल दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
रामपुर: बोलेरो और पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल
मुजफ्फरनगर: दो मासूमों के साथ कुकर्म के बाद एक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















