नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश हुए घायल, 4 आरआरयू यूनिट समेत क्रेटा कार बरामद
UP News: सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों का इलाज चल रहा है.

Noida News: सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से चोरी के चार आरआरयू यूनिट, दो अवैध तमंचे और एक क्रेटा कार बरामद की गई है.
बिसरख थाना पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और स्थानीय सूचना तंत्र से जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी के आरआरयू यूनिट बेचने आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने एसकेएस तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया. जब एक काली क्रेटा कार दिखाई दी, तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर चिपियाना मार्ग की तरफ भागने की कोशिश की.
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शातिर बदमाश
पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाश कार से कूदकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी अतुल और बादल के रूप में हुई है. यह मुठभेड़ सेंट्रल नोएडा में जारी पुलिस कार्रवाई का हिस्सा है, जहां अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
सेंट्रल नोएडा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि इनको पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका इलाज चल रहा है. ये बदमाश आरआरयू यूनिट चोरी करके इसे अवैध तरीके से बचते थे, पुलिस इन लोगों पर काफी दिनों से नजर बनाए रखे हुए थी. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली. नोएडा पुलिस इन दिनों बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान से गदगद हो गई यूपी सरकार, PM मोदी के लिए कह दी ये बात
Source: IOCL























