पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से युवक को पीटा, बर्बरता की कहनी बयां कर रहे हैं चोट के निशान
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक युवक को जमकर पीटा. पिटाई से घायल हुए युवक ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.

कन्नौज: यूपी पुलिस के मुखिया पुलिसकर्मियों को मित्र पुलिस बनने का कितना भी पाठ पढ़ा लें लेकिन पुलिस कर्मी मित्र पुलिस बनना ही नहीं चाहते है. ताजा मामला कन्नौज जिले से सामने आया है जहां बेरहम पुलिस कर्मियों ने एक युवक को इतना पीटा की उसका शरीर पूरा काला पड़ गया. पिटाई से घायल हुए युवक ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
शरीर पर हैं चोट के निशान
मामला कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी का है. यहां कुंवरपुर बनवारी के रहने वाले पीड़ित हरिराम कठेरिया अपनी ससुराल सिकंदरपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में 15 जून को आया था. 19 जून को पीड़ित हरिराम के साले की शादी थी. कार्यक्रम के दौरान हरिराम ने अपनी पत्नी सुषमा से खाना मांगा तो सुषमा ने खाना देने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज पीड़ित हरिराम ने अपनी पत्नी सुषमा को झापड़ मार दिया. गुस्साई पत्नी सुषमा सिकंदरपुर चौकी में शिकायत करने पहुंच गई. शिकायत के बाद पुलिस हरिराम को चौकी ले आई और यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा. हरि के शरीर पर कई चोट के निशान हैं.
निराधार हैं आरोप
हरिराम ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसको जमकर पीटा. वो पुलिस कर्मियों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. पीड़ित के शरीर पर पड़े काले निशान पुलिस की बर्बरता की कहानी बता रहे हैं. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार कुछ और ही कहते नजर आए. उनका कहना था कि युवक की तरफ से पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.
ये भी पढ़ें:
अखिलेश यादव बोले- आय दोगुनी करने का दिया था जुमला, बीजेपी ने किसानों को सड़क पर ला दिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















