अमरोहा: झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, मिलेगा इनाम
अमरोहा में कमल नाम के एक बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपने तीन साथियों के साथ झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण किया था. पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एडीजी ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने घोषणा की है. अमरोहा देहात इलाके के गांव केलसा बॉर्डर पर बीती 11 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर पंकज विश्वास का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरे मामले के लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया की कमल नाम के एक बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपने तीन साथियों के साथ झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण किया था. डॉक्टर से फिरौती की रकम को लेकर सौदेबाजी भी हुई थी. लेकिन, पुलिस के बढ़ते दबाब के चलते अपहरणकर्ता कमल और हेमराज ने डॉक्टर को उसके रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था.
साथी हुआ फरार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरणकर्ता डॉक्टर को रिश्तेदार के घर छोड़ने के बाद फरार हो गए थे. इनमें से दो बदमाशों को शनिवार को चेकिंग के दौरान थाना देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी कमल के पैर में गोली लगी है. उसके साथ ही एक पुलिस का सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. मुठभेड़ में पुलिस ने कमल और हेमराज नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. ये सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं और इनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली से पकड़े गए आइएस आतंकी का मिला यूपी कनेक्शन, बलरामपुर ले गई पुलिस
मेरठ: फिल्मी अंदाज में अस्पताल से फरार हुई महिला, हाथ मलता रह गया मेडिकल कॉलेज प्रशासन
Source: IOCL























