PM Modi Varanasi Visit LIVE: PM मोदी ने वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन, CM योगी भी रहे मौजूद
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर जाएंगे. वह दोपहर लगभग 2 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे.

Background
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर जाएंगे. वह दोपहर लगभग 2 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे. जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाने की क्षमता मौजूद है. पीएम दोपहर लगभग 2:45 बजे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र का दौरा करेंगे.
इस सम्मेलन में पीएम मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे. पीएम मोदी वहां 1,774 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत विभिन्न पहलें शामिल हैं. पीएम बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार-लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण, सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल और फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण समेत कई सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम जिले में सीवरेज और जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन की पुनर्स्थापना और वरुणा नदी के पार वाले इलाके में 25000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन समेत कई पेयजल योजनाएं भी शामिल हैं.
पीएम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र-रुद्राक्ष में "अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का उद्घाटन करेंगे. शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार से 9 जुलाई तक शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों को अपने अनुभवों को साझा करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
PM मोदी ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन
वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
वाराणसी में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड की दबंगई का वीडियो वायरल
वाराणसी के नमो घाट पर तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो घाट घुमने आई एक युवती के साथ मारपीट करती नजर आ रही है.
Source: IOCL























