PCS Jyoti Maurya की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज आधिकारिक तौर पर दर्ज हो सकता है बयान
PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य मंगलवार को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज आ चुकी हैं. जिसके बाद उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात की.

PCS Jyoti Maurya Case: यूपी की चर्चित पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है. आज इस मामले में उनका आधिकारिक तौर पर बयान दर्ज हो सकता है. ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने आज उनका बयान दर्ज किया जा सकता है.
ज्योति मौर्य मंगलवार 8 अगस्त को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज आ चुकी हैं. प्रयागराज आने के बाद उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक ज्योति मौर्य ने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. ज्योति मौर्य ने दावा किया है कि जिस रजिस्टर और डायरी को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है.
ज्योति मौर्य का आज बयान होगा दर्ज
ज्योति मौर्य ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए पेशबंदी की जा रही है. ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक कुमार ने भी कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की है. औपचारिक तौर पर आज ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा. अगर आज बयान दर्ज होता है तो उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान दर्ज किया जाएगा. इसके बाद दोनों का आमना-सामना भी कराया जा सकता है.
भ्रष्टाचार के पति ने लगाए गंभीर आरोप
ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक कुमार ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद जांच कमेटी ने नोटिस जारी कर ज्योति मौर्य को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था. इस मामले की जांच के लिए प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन अमृत लाल बिंद की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठितकी गई है.
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का केस उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उनके पति ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद उच्च शिक्षा दिलाई और अब वो उससे दूरी बनाने लगी है. यही नहीं आलोक मौर्य ने पत्नी के दूसरे अफसर से अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















