यूपी: बिजली विभाग की योजना से मिल रहा है महिलाओं को रोजगार, जानिए- क्यों हो रही है इस अधिकारी की तारीफ
योजना के तहत कोई महिला गांव के लोगों से अगर 2 हजार रुपये तक का बिजली का बिल जमा करवाने में कामयाब होती है तो उसे कमीशन के तौर पर 20 रुपये दिए जाएंगे.

लखनऊ. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एक योजना से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. रोजगार के जरिए इन महिलाओं को पैसा कमाने का मौका मिल रहा है. इस स्कीम के तहत अब तक लगभग 350 महिलाओं को रोजगार मिल चुका है. दरअसल, इस योजना का पूरा श्रेय पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अरविंद एम बंगारी को जाता है. आपको बताएंगे कि एमडी बंगारी का इसमें कितना योगदान है, लेकिन उससे पहले आपको इस योजना के बारे में बताते हैं.
क्या है योजना? योजना के तहत कोई महिला गांव के लोगों से अगर 2 हजार रुपये तक का बिजली का बिल जमा करवाने में कामयाब होती है तो उसे कमीशन के तौर पर 20 रुपये दिए जाएंगे. अगर यह बिल 2 हजार रुपये से ज्यादा है तो उनको एक पर्सेंट कमीशन मिलेगा. इस महिला ग्रुप हेड के लिए भी योजना बनाई गई है. ग्रुप हेड को भी 5 प्रतिशत कमीशन दिया जा रहा है. बतादें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिले आते हैं और अब तक ये योजना 12 जिलों में शुरू की जा चुकी है.
बागपत से हुई शुरुआत यह योजना सबसे पहले बागपत में शुरू की गई, जिसके बाद बुलंदशहर, बिजनौर जिलों में भी इसे शुरू किया गया. इस योजना में 345 महिला एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. उन्होंने अब तक 10 लाख से ऊपर बिजली का बिल का कलेक्शन किया है.
हो रही है एमडी अरविंद एम बंगारी की तारीफ इस योजना की शुरुआत करने वाले अरविंद एम बंगारी की चारों ओर तारीफ हो रही है. उन्होंने बताया कि जो भी गांव में महिला हैं उनका गांव में नेटवर्क होता है. उनके घर के काम करने के बाद उनके पास समय होता है और वह उस समय को बिल कलेक्ट करने के लिए उपयोग में ला रही हैं. समूह की महिलाएं गांव के लोगों को यह भी समझाती हैं कि बिजली का बिल देने से क्या लाभ है.
"आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं" उन्होंने ये भी कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है. क्योंकि इसमें अच्छी कमीशन है और बिजली का बिल एक बार नहीं हर महीने जमा होता है तो कमीशन लगातार उनको मिलती रहती है. जो लोग अच्छा काम करेंगे या बिल कलेक्ट करेंगे उनको सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा उनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
एमडी ने आगे बताया कि योजना के तहत लगभग 4 हजार महिलाओं को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा जल्द ही परचून की दुकानों पर भी लोग बिजली का बिल जमा करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
सपा-कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, पूछा- रामलीला को मंजूरी तो दुर्गा पूजा को क्यों नहीं?
कौन हैं हाथरस गैंगरेप का गुनाहगार, पुलिस की गिरफ्त में हैं ये चारों, जानिए- सभी के बारे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























