UP Politics: 'I.N.D.I.A गठबंधन के नेता हमारे संपर्क में..', ओम प्रकाश राजभर दावा, फिर बोले- दोमुंहा सांप हैं सारे...
UP Politics: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने सारे नेताओं का दोमुंहा सांप कहा है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के कई नेता एनडीए के साथ आना चाहते हैं.

Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए (NDA) के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इन दिनों उनके एक बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने सभी राजनेताओं को दोमुंहा सांप कहा है. यहीं नहीं उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A) के नेताओं को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है.
ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि हमने नेताओं को दोमुंहा सांप कहा है वो एकदम सही है. उन्होंने कहा कि "आप किसी भी नेता का नाम बता दीजिए हम बता देंगे कि वो दोमुंहा है या नहीं."
'इंडिया' गठबंधन को लेकर किया दावा
सुभासपा अध्यक्ष ने इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके कई नेता हैं जो एनडीए में आना चाहते हैं. अगर वो एनडीए में नहीं आए तो भी भाजपा की मदद करेंगे. राजभर ने कहा, "हम एनडीए में शामिल हैं और एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 'इंडिया' गठबंधन के तमाम नेता हमारे संपर्क में हैं. क्योंकि हम सबसे संपर्क में रहते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि हम उनके साथ जा रहे हैं बल्कि वो हमारे साथ आने को आतुर हैं. अगर नहीं साथ आएंगे तो दूर से ही एनडीए की मदद करने के लिए तैयारी कर रहे हैं."
बीजेपी का सहयोग कर रही है सपा!
ओम प्रकाश राजभर इससे पहले भी समाजवादी पार्टी पर बाहर रहकर भाजपा का सहयोग करने का दावा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हम एनडीए में शामिल होकर भाजपा का सहयोग कर रहे हैं लेकिन सपा बाहर रहकर भाजपा का समर्थन कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाने के लिए सपा 2024 का चुनाव हटकर लड़ेगी. पहले सपा ने उत्तराखंड में कांग्रेस को हराया और अब अखिलेश यादव खुलकर कांग्रेस के विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























