एक्सप्लोरर
नोएडा: डांस टीचर के खिलाफ अश्लील पर्चे छपवा कर बांटे, मामला दर्ज
नोएडा में एक डांस टीचर को बदनाम करने के लिये उसके बारे अश्लील बातें लिखकर पर्चें बंटवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुये कहा कि सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक सोसायटी में एक डांस टीचर रहती हैं। वह सोसाइटी के अंदर भी डांस क्लास चलाती हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक राहुल त्यागी व एकता सैनी नाम के दो लोगों ने कथित रूप से अश्लील पोस्टर छपवा कर सुपर टेक केपटाउन सोसाइटी तथा आसपास की अन्य सोसायटियों में बंटवा दिए। उन्होंने बताया कि पर्चे मिलने के बाद काफी लोगों ने महिला व उनके बेटे के फोन नंबर पर फोन करके उनसे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
























नोएडा, एजेंसी। नोएडा में एक टीचर को बदनाम करने के लिये अश्लील पर्चे छपवाकर बांटे जाने का मामला सामने आया है। टीचर सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रहती है। ये पर्चे उनकी सोसायटी तथा आसपास की अन्य सोसायटी में बंटवाये गये हैं। इस मामले में पीड़िता ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।