मेरठ: MLC चुनाव के लिये नामांकन, 87 साल के बुजुर्ग उम्मीदवार का जोश सब पर भारी
मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया गया. यूं तो प्रत्याशी अपना नामांकन कराते हैं और तमाम वादे करते हैं. लेकिन यहां 87 साल के ओम प्रकाश शर्मा ने सबकी ध्यान अपनी तरफ खींचा.

मेरठ: मेरठ में आज शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के नामांकन का खाता खुल गया. मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए सहारनपुर के रजनीश चौहान ने पहला नामांकन दाखिल किया. सपा प्रत्याशी शमशाद अली स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. निवर्तमान एमएलसी सत्तासी साल के ओमप्रकाश शर्मा और पचहत्तर साल के हेम सिंह पुंडीर ने भी नामांकन दाखिल किया.
87 साल के बुजुर्ग उम्मीदवार
87 साल के बुजुर्ग उम्मीदवार ओमप्रकाश शर्मा भले ही ठीक से चल न पा रहे हों. लेकिन उनका जज्बा कमाल का दिखा. मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षक समुदाय की सेवा करने के लिए वो लगातार संघर्ष करते रहे हैं. कहा कि जब तक जिएंगे सेवा करते रहेंगे.
उम्र बाधा नहीं
ओमप्रकाश ने कहा कि जोश के आगे उम्र कतई बाधा नहीं बनेगी. अपनी आयु बताते हुए भी उनका जोश बस देखते ही बन रहा था. जब हमने उनसे पूछा कि आपकी आयु कितनी है. तो वो दमदार आवाज़ में बोले सत्तासी वर्ष. यही नहीं, एक अन्य प्रत्याशी हेम सिंह पुंडीर भी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. हेमसिंह पुंडीर की आयु 75 साल है.
हेमसिंह ने कहा कि शिक्षक एकता बनी रहनी चाहिए. इन बुजुर्ग प्रत्याशियों को देखकर युवा प्रत्याशियों में भी जोश दिखा. बोले कि युवा जोश भी कम नहीं. फूल माला लादकर सपा प्रत्याशी शमशाद भी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें.
लखनऊ: दिव्यांगों की पेंशन खा गये घपलेबाज, किसी और की खाते में जाती रही रकम, अधिकारी सन्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















