Noida News: नोएडा में 16 स्कूलों पर लगा ताला, खतरे में करीब 1500 बच्चों का भविष्य
Noida Schools News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बिना मान्यता प्राप्त 16 स्कूलों पर एक्शन लिया गया है. इन स्कूलों पर ताला लगा दिया गया है. यहां जानें पूरी डिटेल.

UP Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब प्रदेश में लगातार फर्जी स्कूलों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. अगर बात करें नोएडा की तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बिना मान्यता प्राप्त 16 स्कूलों पर एक्शन लिया गया है. बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इस स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है. इसके साथ ही स्कूल मालिकों को ये नोटिस जारी किया गया है कि अगर बंद हुए स्कूलों को फिर से खोला जाता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना किया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी किया जाएगा.
बीएसए की तरफ से जिन स्कूलों को बंद किया गया है. इनमें लगभग 1000 से 1500 बच्चें पढ़ते थे. बीएसए ने निर्देश दिया है कि अब इन बच्चों का एडमिशन किसी नज़दीकी स्कूल में करवा दिया जाएगा, ताकि इन बच्चों का साल खराब ना हो.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि जिले में कई स्कूल बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं. सरकार पहले से ही ऐसे स्कूलों को चेतवानी दे चुकी है और कई बार प्रशासन की ओर से नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद ऐश्वर्या लक्ष्मी एक्शन मोड में आईं और एक के बाद एक सभी फर्जी 16 स्कूलों पर ताला लगा दिया.
फिर खुले तो होगी और भी कड़ी कार्रवाई
इन स्कूलों में 10 स्कूल नोएडा, 2 दादरी, 3 जीवन और एक स्कूल दनकौर में बंद किए गए हैं, लगातार इनको लेकर शिकायतें मिल रही थी, शिकायतों को संज्ञान में लेकर बीएसए अश्वर्य लक्ष्मी अपनी टीम के साथ इन स्कूलों का जायजा लेने निकलीं जहां जांच में 16 स्कूल अवैध पाए गए.
स्कूलों पर लिए गए एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लेक्ष्मी ने बताया कि जिले में यह 16 स्कूल अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे जून को देखते हुए प्रशासन ने इन स्कूलों पर एक्शन लिया है वहीं अगर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बात की जाए तो लगभग 1000 से 1500 बच्चों ने स्कूल में पढ़ रहे थे इन स्कूलों को चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि दोबारा से अवैध तरीके से स्कूल ना चलाए जाए.
इसे भी पढ़ें:
Noida News: सुपरमैन की नकल करते हुए बच्चे के गले में कसा फंदा, उपचार के दौरान हुई मौत
Source: IOCL





















