नाइट कर्फ्यू के दौरान फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार
यूपी के नोएडा में पुलिस ने महामारी अधिनियम और धारा 188 के अंतर्गत करवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक फार्म हाउस में बीती रात नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी कर रहे.

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित एक फार्म हाउस में बीती रात नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी कर रहे 14 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से विदेशी ब्रांड की महंगी शराब और बीयर भी बरामद की है.
14 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में देर रात नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी चलने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 5 लड़कियां और 9 लड़के शामिल हैं. सभी आरोपी छात्र हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं.
ऑनलाइन बुक किया था फार्म हाउस
आरोपियों में फार्म हाउस के एक केयर टेकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फार्म हाउस पार्टी के लिए ऑनलाइन बुक किया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और धारा 188 के अंतर्गत करवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus Update: सामने आए 468 नए केस, 24 घंटे में 53 मरीजों की हुई मौत
काशी के अर्जुन ने तीरंदाजी में गाड़ दिये झंडे, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम
Source: IOCL























