Noida News: रेप और लूट का फरार आरोपी चाय वाला गिरफ्तार, जीजा-साले ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
Gautam Buddh Nagar: एडिशनल डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि 22 जुलाई को पीड़िता कंपनी में काम करने के बाद अपने घर जा रही थी, तभी दो लड़के पीछे से आए और जबरन खींच कर पास के पार्क में रेप किया.
Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 6 महीने पहले हुए रेप और फोन लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि रेप की घटना में शामिल एक और आरोपी अभी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने युवती से लूटा गए फोन को बरामद कर लिया है.
आरोपी की पहचान जसवंत तोमर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है. यह मामला फेज-2 का है और युवती के साथ रेप की घटना 21 जुलाई 2022 में हुई थी. इस पूरे मामले मे पकड़े गए रेप के आरोपी आपस में जीजा-साले है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 21 जुलाई 2022 फेज दो में कोतवाली क्षेत्र में गैंगरेप करने के बाद दोनों आरोपी युवती का पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे. जिसका पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभय प्रताप फरार है. पुलिस की टीम अभय को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर दबिश दे रही है. वहीं आरोपी जसवंत तोमर और अभय प्रताप आपस में जीजा-साले है.
एडिशनल डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि 22 जुलाई को पीड़िता कंपनी में काम करने के बाद अपने घर जा रही थी, तभी होजरी काम्प्लेक्स की सर्विस रोड के सामने दो लड़के पीछे से आए और जबरन खींच कर पास के पार्क में ले गए. वहां मुंह को हाथ से दबाकर दोनों ने रेप किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद पीड़िता ने फेज 2 पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया गया.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित 150 फैक्ट्री के एक हजार से अधिक कामगारों का सत्यापन कराया गया और 300 के करीब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. आरोपित जसवंत ने 2 जनवरी को पीड़िता का फोन ऑन किया. इसकी जानकारी तलाश में जुटी टीमों को लगी. पुलिस ने फोन को ट्रेस कर के आरोपी की हर गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और उससे मंगलवार की सुबह सेक्टर-88 स्थित फूलमंडी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की फूल मंडी में चाय की दुकान है. जहां वह चाय बेचने का काम करता था.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मैनपुरी उपचुनाव के एक महीने बाद भी चाचा शिवपाल यादव के हाथ खाली, आखिर क्या है वजह?