नोएडा: डेकेयर में बच्ची से मारपीट के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया
Noida News: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिभावकों में आक्रोश फैल गया. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि हमने डेकेयर के मालिक के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं.

यूपी के नोएडा में 5 डे केयर में 15 महीने के बच्ची के साथ मारपीट के मामले में तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी नाबालिग केयर टेकर को हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नाबालिग होने के कारण आरोपी को किशोर गृह भेज दिया गया है. साथ ही बाल कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को डेकेयर मालिक के खिलाफ कार्रवाई और स्कूल के लाइसेंस व पंजीकरण की जांच के लिए सूचित किया गया है.
ये थी घटना
नोएडा के सेक्टर-142 स्थित एक डेकेयर में बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अभिभावकों में आक्रोश फैल गया. डीसीपी अवस्थी ने कहा कि हमने डेकेयर के मालिक के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. अन्य डेकेयर केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें डेकेयर की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया की भी पड़ताल होगी.
डेकेयर-प्री स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने नोएडा में डेकेयर और प्री-स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं. पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है और डेकेयर मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि डेकेयर और नर्सरी स्कूलों के लिए कड़े दिशानिर्देश बनाए जाएं. इस घटना ने बच्चों की देखभाल करने वाली संस्थाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर किया है. नोएडा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















