Noida Cyber Fraud: नोएडा में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी, शेयर ट्रेडिंग के नाम 77 लाख रुपये का फ्रॉड
Noida Cyber Fraud News: नोएडा में एक बार फिर से 77 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को अपनी शिकार बनाया और उससे पैसे ले लिए.

Noida Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शातिर तरीके से एक शख्स को लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. नोएडा के साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने खुद को बैंक और ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताकर मुनाफे को लालच देकर अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगाए और 77,76,000 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित को जब मुनाफा नहीं दिखा तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा.
पीड़ित पीयूष कुमार ने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीयूष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने खुद को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का अधिकारी बताकर उनके साथ संपर्क किया. आरोपियों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच दिया. धोखेबाजों ने विश्वसनीयता दिखाने के लिए भाषा और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, जिससे पीड़ित उनके झांसे में आ गया.
अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए 77 लाख रुपये
पीयूष ने बताया कि आरोपियों के कहने पर उन्होंने अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए 77,76,000 रुपये की राशि उनके बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दी. कुछ समय बाद जब उन्हें मुनाफा नहीं मिला और संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं, तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि डिजिटल युग में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है. आम नागरिकों को चाहिए कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन निवेश योजना या बैंकिंग सलाह पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और हर लेनदेन से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल अवश्य करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















