Noida News: नोएडा में लाखों की ठगी, पैसा लेकर फ्लैट किया कैंसिल, बिल्डर के निदेशक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
Noida News: नोएडा में विसरख थाना क्षेत्र से एक पैसे लेकर फ्लैट कैंसिल करने का मामला सामने आया है जिसके बाद एक व्यक्ति की शिकायत पर बिल्डर के निदेशक समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Noida News: ग्रेनो वेस्ट में आवासीय प्रोजेक्ट बना रहे एक बिल्डर पर एक निवेशक ने पैसा लेकर फ्लैट कैंसिल करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर नहीं किया गया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बिल्डर के निदेशक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिल्डर पर पैसा लेकर फ्लैट कैंसिल करने का आरोप लगाया है और उसने फ्लैट बेचने के नाम पर 12 लाख 98 हजार रुपये भी दे दिए है जिसके बाद अब बिल्डर ने उसका फ्लैट कैंसिल कर दिया
फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी
नोएडा थाना बिसरख मे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन लोगों ने फ्लैट बेचने के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी की है. थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि बीती रात को दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राकेश रंजन ,अभिषेक जायसवाल, विशाल, शशांक सहित आधादर्जन लोगों ने फ्लैट बेचने के नाम से 12 लाख 98 हजार 600 रूपए ले लिया. इन लोगों ने धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली तथा फ्लैट नहीं दिया.
गौरतलब है कि ग्रेनों वेस्ट के सेक्टर 16 बी में रहने वाले दीपक शर्मा ने न्यायालय को बताया कि उनके पिता ने वर्ष 2021 में बीएस बिल्डर के एक एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किया था. पीड़ित के पिता ने बिल्डर को 12 लाख 98 हजार 600 रुपये चेक के माध्यम से भुगतान कर फ्लैट की बुकिंग की थी. इसके बाद पीड़ित से बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर ले गए, लेकिन बिल्डर द्वारा इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए गए. कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि उनका फ्लैट कैंसिल कर दिया गया है.
पीड़ित और उसके पिता के साथ की मारपीट
इस संबंध में पीड़ित ने बिल्डर से मुलाकात की. आरोप है कि पीड़ित बाप बेटे को बंधक बनाकर पीटा गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद दोनों को छोड़ा गया, लेकिन पुलिस ने इसमें बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अब न्यायालय के आदेश पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























