नोएडा न्यूजः यमुना नदी के डूब क्षेत्र मे गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, दर्जनों अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
UP News: नोएडा के सेक्टर-150 के पास यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. इस कार्रवाई के दौरान 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

नोएडा के सेक्टर-150 के पास यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों पर गुरुवार तड़के नोएडा प्राधिकरण का बुलडोज़र चला है. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही और दर्जनों जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. सुबह-सुबह ही प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यमुना डूब क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध फार्म हाउस बनाए गए थे. इन फार्म हाउस मालिकों को बार-बार नोटिस देकर निर्माण हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन वे नहीं माने. नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस बल के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.
कुछ लोगों ने प्राधिकरण की कार्रवाई का किया विरोध
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया.
फार्म हाउसों में उद्योगपतियों, नेताओं और अधिकारियों का दखल- सूत्र
सूत्रों के अनुसार, यमुना किनारे बने इन फार्म हाउसों में कई उद्योगपतियों, नेताओं और अधिकारियों का दखल है. बताया जाता है कि इन आलीशान फार्म हाउसों में आए दिन भव्य पार्टियों का आयोजन होता था, जिससे यह क्षेत्र लंबे समय से चर्चा में रहा है. यही वजह रही कि कार्रवाई से पहले प्राधिकरण को कई तरह के दबावों का सामना करना पड़ा.
फिर भी प्रशासन और प्राधिकरण ने कड़े कदम उठाते हुए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान जारी रखा. खबर लिखे जाने तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी थी और कई फार्म हाउस पूरी तरह जमींदोज़ कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: यूपी बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट निर्माण का हब, सीएम योगी ने की बैठक, खींचा विकास का खाका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















