आगरा में गर्मी ने किया परेशान, आने वाले दिनों में चल सकती हैं धूल भरी हवाएं...अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने फेनी तूफान के चलते अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तूफान की वजह से शहर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

आगरा,एबीपी गंगा। ताजनगरी में गर्मी की प्रकोप जारी है। चिलचिलाती गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शहर को लोग गर्मी की बुरी मार झेल रहे हैं और इस बीच जिले का तापमान 44 डिग्री पार कर चुका है। मौसम विभाग ने फेनी तूफान के चलते अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तूफान की वजह से शहर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी हो सकती है।
मौसम में बदवाल की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फेनी तूफान से दो मई को बादल छाए रहेंगे और तीन मई को बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल स कती है। दो और तीन मई को 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी पूर्वी हवाएं चलेंगी। जिससे आर्दता 80-90 फीसद तक पहुंचने की संभावना है। नमी बढ़ने से प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं, मध्यम बारिश की उम्मीद है।

फेनी तूफान के चलते अलर्ट जारी
एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया किसानों और भंडार गृहों को सलाह दी है कि नमी व तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। जिला प्रशासन ने फेनी तूफान के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा एडवाइज़री जारी की गई है कि जिला प्रशासन आपातकाल की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Source: IOCL























