CoronaVirus: मुश्किल में न्यूजीलैंड का ये पूर्व गेंदबाज, बताया- पत्नी को है जान का खतरा
पूर्व गेंदबाज इयान ओ ब्रायन इस समय न्यूजीलैंड में हैं और वो अपनी पत्नी को लेकर चिंतित हैं। ये चिंता इसलिए है क्योंकि उनकी पत्नी को फेफड़े का इंफेक्शन है।

कोरोना वायरस अब तक विश्व भर में हजारों लोगों की जान ले चुका है, जबकि लाखों लोग इसकी चपेट में है। कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में कई हस्तियों को भी ले लिया है। इसी को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज तनाव में हैं। पूर्व गेंदबाज इयान ओ ब्रायन इस समय न्यूजीलैंड में हैं और वो अपनी पत्नी को लेकर चिंतित हैं। ये चिंता इसलिए है क्योंकि उनकी पत्नी को फेफड़े का इंफेक्शन है।
दरअसल, stuff.co.nz की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इयान ओ ब्रायन अपनी पत्नी रोजी और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहते हैं। ब्रायन मानसिक बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूजीलैंड आए हुए थे। मगर कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों के चलते ब्रिटेन नहीं लौट पा रहे हैं। 43 वर्षीय इयान ओ ब्रायन ने कहा, मुझे अपनी पत्नी की जान को लेकर चिंता है। क्योंकि उसे फेफड़ों का इंफेक्शन है। कोरोना वायरस उसकी जान भी ले सकता है। उन्होंने बताया कि पत्नी के साथ उनके दो बच्चे और मां भी हैं।
इयान का कहना है कि उन्होंने ब्रिटेन जाने की तीन बार कोशिश की, लेकिन ये कोशिश हर बार नाकाम रही। ब्रायन ने कहा, मैं खुशकिस्मत हूं कि तीन बार विमान की टिकट खरीद सका, ये और बात है कि एक बार भी सफलता नहीं मिली। लोग वाकई में बुरे हालात में हैं। इयान ने ये भी बताया कि मैं पिछली रात रोया भी था। पिछले कुछ दिन मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























