YEIDA की 86वीं बोर्ड बैठक में लिए बड़े फैसले, न्यू आगरा और हाथरस के लिए मास्टर प्लान होगा तैयार
Noida News: यमुना प्राधिकरण की हेरिटेज सिटी से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी है. मथुरा, वृंदावन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा फिल्म सिटी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.

अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई यीडा की बोर्ड बैठक कई अहम फैसले लिए गए. प्रस्तावित न्यू आगरा मास्टर प्लान को 14,480 हेक्टेयर भूमि पर 16.5 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखकर योजना तैयार की गई है. अंतिम रूप देने से पहले योजना का दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और अहमदाबाद की एक विशेषज्ञ संस्था द्वारा परीक्षण कराया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण की हेरिटेज सिटी से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी है. मथुरा, वृंदावन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा फिल्म सिटी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. बैठक में मथुरा को हेरिटेज सिटी के तौर पर विकसित करने के मॉडल को भी अगली बोर्ड मीटिंग में हरी झंडी मिलने की संभावना है.
जल्द बनेगा हाथरस के लिए मास्टर प्लान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-8F में लॉजिस्टिक हब विकसित होगा, जिसका अध्ययन परामर्शदाता संस्था से कराया जाएगा. बैठक में हाथरस के लिए मास्टर प्लान तैयार कराने हेतु सलाहकार संस्था के चयन को मंजूरी दे दी गई है. जिसके रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. यहां न सिर्फ स्थानीय लोगों का विकास होगा, बल्कि निवेश के जरिए रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.
दिस्मबर 2026 तक पूरे होंगे काम
मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत 29 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. 9 गांवों में काम पूरा, 10 में कार्य प्रगति पर और 10 में कार्य प्रस्तावित. दिसंबर 2026 तक 125 करोड़ की लागत से सभी कार्य पूरे होंगे. ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक भवनों के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी लागू करने का निर्णय. IIT/NIT जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ पैनल में शामिल होंगे.
चार हजार से ज्यादा भूखंड आवंटित
भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसानों को अब तक 2835.03 करोड़ का 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर (नो लिटिगेशन इंसेंटिव) दिया जा चुका है. 29 ग्रामों के पात्र किसानों को अब तक 6260 आरक्षण पत्र निर्गत, जिनमें से 4171 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं. इसके बाद जल्द ही बाकी भी आवंटन पूरे किए जाएंगे.
Source: IOCL






















