इंडस्ट्री में ज्यादा काम मिलने पर बहुत खुश हैं नीना गुप्ता, कहा ‘मेरा टाइम आ गया’
नीना गुप्ता फिल्म पंगा में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो कंगना रनौत की मां बनी हैं। इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं और नीना गुप्ता ने प्रमोशन के दौरान फिल्मों में काम मिलने पर कहा ‘मेरा टाइम आ गया’।

एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। नीना गुप्ता को कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे है और उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। नीना गुप्ता को फिल्म पंगा के प्रमोशन में देखा गया जहां उन्होंने कहा कि ‘मेरा टाइम आ गया देर से ही सही पर आ गया है।’

पंगा के प्रमोशन में नीना ने एक कविता सुनाई। उन्होंने कहा- मेरा टाइम आ गया, मेरा टाइम आ गया। फिर मैं सोचूं मेरा टाइम मुझे छोड़कर गया ही कब था? मैं ही लंबी छुट्टी पर थी। काम पर ध्यान दिया ही कब था। आगे नीना ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि अब मुझे काम मिल रहा है।

फिल्म पंगा में नीना गुप्ता कंगना रनौत की मां के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म को अश्विनी अय्यर ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा नीना गु्प्ता आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साथ ही नीना गुप्ता अक्षय की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी और ये फिल्म इसी साल मार्च महीने में रिलीज होगी।

नीना गु्प्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























