Nainital: लगातार हो रही बारिश से भर गया नैनीझील, चरम पर पहुंचने वाला है जलस्तर
उत्तराखंड के नैनीताल में नैनीझील का जलस्तर पिछले दो दिनों की बारिश में बढ़ गया है. माना जा रहा है कि इस स्थिति में जलस्तर चरम पर पहुंच जाएगा.

Uttarakhand News: उत्तराखंड की नैनीझील (Nainijheel) का जलस्तर अपने चरम स्तर पर पहुंचने वाला है. इसकी देखरेख करने वाला सिंचाई विभाग पुरानी त्रुटियों को देखते हुए इसपर नजदीक से नजर रखे हुए है. नैनीताल (Nainital) और आसपास लगातार दो दिनों से बरसात हो रही है. नैनीताल के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में लगभग 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही झील का जलस्तर 11.3 फीट से अधिक पहुंच गया है.
पानी की निकासी के लिए की गई व्यवस्था
विभाग के जूनियर इंजीनियर नीरज का कहना है कि झील के पानी का स्तर 11.6 फ़ीट पहुंचने के बाद झील से जल निकासी के दो स्काडा गेटों को खोल दिया जाएगा. इन गेटों को पहले दो इंच और बरसात की तेजी को देखते हुए ज्यादा खोल दिया जाएगा. बता दें कि इस वर्ष मानसून में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण नैनीझील जरूरत की सीमा से नीचे रह गई थी. आम जनता में झील के पानी को लेकर चिंताएं बढ़ गई थी. लेकिन अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जलस्तर को 11 फ़ीट से ऊपर पहुंचा दिया है.
एसडीएम ने की निगरानी
जलस्तर और गेट की निगरानी करने के लिए एसडीएम राहुल साह भी अपनी टीम से साथ स्काडा गेट कंट्रोल रूम में पहुंच गए. झील से गैर जरूरी पानी निकासी के लिए सरकार ने दो स्काडा गेट लगाए हैं. बीते साल इस सिस्टम के अचानक निष्क्रिय हो जाने से तल्लीताल में जलभराव की स्थिति का एक वीडियो जोरों से वायरल हुआ था. जूनियर इंजीनियर ने बताया कि वो बरसात और बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पानी बढ़ने पर गेट खोल दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
UP Rain: लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, बारिश के चलते फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















