मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी, आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
Muzaffarnagar News:एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मेरठ के रमचोली थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार, पुत्र रकम सिंह, को गिरफ्तार किया गया.

मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती 2025 के दौरान एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है. बिजनौर के एक अभ्यर्थी से भर्ती में पास कराने का झांसा देकर 1 लाख रुपये की ठगी करने वाले मेरठ निवासी सुमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के पास से फर्जी आर्मी आईकार्ड, सेना की वर्दी, मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में सुमित ने कई अन्य शहरों में भी ठगी करने की बात कबूली है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य की तलाश भी कर रही है.
कैसे हुआ ठगी का खुलासा?
पुलिस के मुताबिक बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी अभिषेक 23 अगस्त 2025 को मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा में शामिल हुआ, लेकिन असफल रहा. अगले दिन, 24 अगस्त को उसे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें संदीप नाम के व्यक्ति ने भर्ती में पास कराने का दावा किया. अभिषेक को मेरठ बुलाकर 3 लाख रुपये में डील फाइनल की गई और 1 लाख रुपये एडवांस लिए गए. बदले में उसे फर्जी मेडिकल टोकन दिया गया. 31 अगस्त को जब अभिषेक दोबारा भर्ती स्थल पहुंचा, तो फिंगरप्रिंट न मिलने पर उसे बाहर कर दिया गया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ.
पुलिस की कार्रवाई
अभिषेक की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में 30 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मेरठ के रमचोली थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार, पुत्र रकम सिंह, को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज, सेना की वर्दी और स्कूटी बरामद हुई.
सुमित ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लखनऊ, आगरा, रुड़की और बरेली में भी भर्ती रैलियों में असफल अभ्यर्थियों को निशाना बनाता था. वह फेंके गए एडमिट कार्ड से ईमेल आईडी जुटाकर अभ्यर्थियों को फर्जी टोकन और आर्मी ऑफिसर की सेटिंग का झांसा देता था.
पुलिस की चेतावनी
एसपी सिटी ने बताया कि सुमित के खिलाफ 2017, 2019 और 2020 में भी कई शिकायतें हो सकती हैं, जिनकी जांच के लिए अन्य जिलों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी ऑफरों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















