Mussoorie News: मसूरी में 4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू, टूटी हड्डी का हुआ सफल इलाज
Mussoorie News: मसूरी में 4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है जिसके बाद लोगों में एक ख़ुशी की लहर दौड़ रही है

Mussoorie Health News: मसूरी के उप जिला अस्पताल में अब ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है जिससे मसूरी के लोगों में खुशी की लहर है. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन डॉक्टर ए.एस.राणा के द्वारा अस्पताल की टीम के साथ पहला मरीज के पैर का सफल ऑपरेशन भी कर दिया गया है.
4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा
बता दे कि मसूरी में 4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है. यह अस्पताल अंग्रेजो के समय पर स्थापित हुआ था जो काफी समय से बंद पड़ा है. मसूरी उप जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह और सीनियर डॉक्टर प्रदीप राणा के मुताबिक मसूरी उप जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है जिसमें पहला सफल ऑपरेशन भी किया गया है. उन्होंने बताया कि 1 महीने पहले एक युवक की पैर की हड्डी टूट गई थी जिसको पहले गलत तरीके से जोड दिया गया था और मसूरी में डाक्टरों की टीम के द्वारा जांच के बाद सफल ऑपरेशन किया गया है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है वहीं कई सर्जन और विशेषज्ञ अस्पताल में नियुक्त किए गए हैं और साथ ही दो गाइनोलॉजिस्ट एमडी भी अस्पताल में तैनात किए जा चुके है. परंतु अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और फोर्थ क्लास कर्मचारी की कमी होने के कारण कुछ दिक्कतें जरूर आ रही है.
राज्य सरकार का किया आभार व्यक्त
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा डीजी हेल्थ और सीएमओ देहरादून को स्टाफ की कमी को लेकर पत्र भी लिखा है और उनको पूरी उम्मीद है कि जल्द स्टाफ की कमी भी दूर हो जाएगी. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य सचिव,डीजी का मसूरी के अस्पताल को बेहतर किये जाने के लिये किए जा रहे कार्यो के लिये आभार व्यक्त किया.
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन डाक्टर ए.एस.राणा ने बताया कि उनके द्वारा कल एक 6 घंटे की लगातार मेहनत के बाद एक युवक के पैर के सफल का ऑपरेशन किया गया है उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय युवक जिसका पैर 1 महीने पहले फ्रैक्चर हुआ था गलत तरीके से जोड़ दिया गया था, जिससे मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसको लेकर उनकी टीम और उनके द्वारा 6 घंटे की मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया गया जिससे वह काफी खुश है.
ऑपरेशन के बाद युवक है खुश
उन्होंने कहा कि मसूरी उप जिला अस्पताल अपने आप में बेहतरीन अस्पताल है परंतु अगर यहां पर स्टाफ की कमी को दूर कर दिया जाए तो एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑपरेशन होना शुरू हो जाएंगे .
पैर के दर्द से पीड़ित हिमाचल प्रदेश के मरीज दिनेश चौहान ने बताया कि उनका एक महीने पहले पैर फैक्चर हो गया था उनके द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र को डॉक्टर को दिखाया गया. उन्होंने एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन चिकित्सक डाक्टर ए.एस.राणा के संपर्क किया और उनसे ऑपरेशन करने का आग्रह किया जिस पर दोनों डॉक्टरों के प्रयास के बाद अस्पताल के स्टाफ की मदद से उनके पैर का सफल ऑपरेशन कर दिया गया और वह काफी खुश है.
यह भी पढ़ें:-
Rishikesh Aiims Scam: CBI ने दिल्ली-उत्तराखंड और यूपी में कई ठिकानों पर छापा मारा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















