Mussoorie Murder Case: सुनील हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
Uttarakhand Latest News: सुनील हत्याकांड में तीन महीने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हाेने पर सामाजिक संगठनों ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी है.

Mussoorie Murder Case: उत्तराखंड के मसूरी में तीन महीने बाद भी सुनील हत्याकांड का खुलासा नहीं किए जाने पर कई सामाजिक संगठनों ने सामाजिक कार्यकर्ता दौलत कुमार और जबर सिंह वर्मा के नेतृत्व में मसूरी अंबेडकर चौक से मसूरी कोतवाली तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. वहीं कोतवाली के बाहर सैकड़ों लोगों ने अनशन किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में 3 महीने पूर्व सुनील की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी परंतु 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा सुनील के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा सुनील के ही परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के काम से वे संतुष्ट नहीं हैं. मसूरी नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मेघ सिंह कंडारी, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार, दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील कुमार, बिल्लू बाल्मीकि, सचिन गुहेर आदि ने सुनील हत्याकांड का खुलासा न करने पर पुलिस पर निशाना साधा.
सीएम आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी
वक्ताओं ने कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर पुलिस हत्या का खुलासा नहीं करती है तो सभी सामाजिक संगठन उत्तराखंड बीजेपी के कार्यालय के बाहर अनशन करेंगे वहीं उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन के लिए धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सुनील हत्याकांड के मामले को उलझाने में लगी है जबकि आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है.
पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि अगर जल्द पुलिस हत्या का खुलासा नहीं करती है तो एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा और उनसे मांग करेगा कि इस पूरे केस की सीबीआई जांच कराई जाए.
सुनील के माता-पिता ने कहा कि पुलिस उनके परिजनों पर शक कर रही है ऐसे में उनको डर है कि पुलिस उनके परिवार से किसी को आरोपी ना बना दें. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं और उनका परिवार के सभी लोग सुनील से प्रेम प्यार से रहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस लगातार सुनील हत्याकांड के खुलासे का प्रयास कर रही है वहीं कई मामले में उनसे सफलता भी मिली है ऐसे में सुनील की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है और जल्द उसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की रणनीति बनाएगी वहीं कुछ लोगों का लाइव डिटेक्शन भी कराया जाएगा जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दे दी है कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कुछ लोगों के लाइव रिटन टेस्ट कराए जाने को लेकर पुलिस दिल्ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?
UP: CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों पर दोबारा नहीं लगने चाहिए लाउडस्पीकर, अगर आवाज आई तो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















