कांवड़ियों को बदनाम करने की साजिश! अखिलेश के सांसद ST हसन बोले– 'डर के साये में जी रहे मुसलमान'
Moradabad News: डॉ. एसटी हसन ने कहा कि भारतीय समाज में हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हिंदू भाई नमाज का सम्मान करते हैं.

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक पवित्र धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों लोग श्रद्धा के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर गंगा जल चढ़ाने मंदिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों का सभी को सम्मान करना चाहिए. डॉ हसन सीएम योगी के बयान पर जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा को जानबूझकर बदनाम करने की बात कही थी.
डॉ. एसटी हसन ने कहा कि भारतीय समाज में हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हिंदू भाई नमाज का सम्मान करते हैं, वहीं मुसलमान भाई कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सेवा के लिए टेंट लगाते हैं और उनकी मदद करते हैं. हालांकि, उन्होंने चिंता जताई कि कुछ लोग इस सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बोले कि चंद लोग इस पवित्र आयोजन को बर्बाद करना चाहते हैं. करोड़ों लोगों में अगर 100-200 लोग गलत हरकत करते हैं, तो इसके लिए पूरे समाज को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
मुसलमानों में डर का माहौल
सपा नेता ने कहा कि कुछ तत्वों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि मुसलमान अब कांवड़ियों की सेवा करने में झिझक रहे हैं. पता नहीं कोई क्या बोल दे, क्या कर दे, मुसलमान के हाथ का हलवा खाएंगे या नहीं, ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. यह एक साजिश है ताकि हिंदू-मुसलमान के बीच फासला पैदा हो और देश कमजोर हो.
मौलाना सादिक के बयान पर असहमति
मौलाना सादिक के भगवा कपड़े पहनने वालों को ‘भगवा आतंकवादी’ कहने के बयान पर डॉ. हसन ने असहमति जताई. उन्होंने कहा कि कोई उत्पात मचाने वाला आतंकवादी नहीं हो जाता. आतंकवाद का मतलब है लोगों को डराना. कुछ लोग साजिश के तहत कांवड़ यात्रा में शामिल होकर इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं. डॉ हसन ने यह भी कहा कि सभी कांवड़ियों को एक जैसा नहीं माना जा सकता. कई यात्री दूसरों को रास्ता देने और मदद करने में सक्रिय रहते हैं.
कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश
डॉ. एसटी हसन ने उन लोगों की आलोचना की जो कांवड़ यात्रा के नाम पर गलत हरकतें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पोस्टर लगाकर कहते हैं कि मुसलमानों की दुकानों से सामान न लें, ढाबों पर चेकिंग शुरू कर देते हैं या लोगों की पेंट उतरवा रहे हैं. यह प्रशासन का काम है, न कि कुछ गुटों का. ऐसे लोग कावड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं.
सम्मान और सामंजस्य की अपील
डॉ हसन ने सभी से अपील की कि धार्मिक आयोजनों का सम्मान करें और यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी के बयान से माहौल खराब होने की संभावना नहीं है, लेकिन गलत हरकतें करने वालों को रोका जाना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























