मंत्री अनिल राजभार ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना
यूपी के गोंडा में मंत्री अनिल राजभर ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपी राजभर अपने परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं.

UP Minister Anil Rajbhar Gonda Visit: बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर का आज गोंडा दौरे पर थे. मंत्री ने गोंडा के सर्किट हाउस में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई. साथ ही मंत्री ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकात की.
हिंसा में बीजेपी का हाथ नहीं
मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जब सपा की सरकार थी तो उनके ब्लॉक प्रमुख बने थे. नामांकन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में किसी भी बीजेपी के कार्यकर्ता का हाथ नहीं है. अगर राहुल गांधी की बात की जाए तो वो एक केवल बंद कमरे में ट्वीट के माध्यम से राजनीति करते हैं, उनको बाहर आना चाहिए.
बीजेपी फिर सरकार बनाएगी
ओमप्रकाश राजभर ओवैसी का साथ दे रहे हैं उस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वो केवल अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए किसी से भी सांठगांठ कर रहे हैं. वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं. सुहेलदेव का वो कोई सम्मान नहीं करते हैं इसीलिए आज उनका ये हाल है. आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें:
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जिलों में बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, बीडीसी सदस्यों को पीटा
यूपी: लाइन हाजिर थानेदार को गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, जमकर नाचे दारोगा, पूरा थाना सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























