चाय की दुकान पर बीजेपी नेताओं ने मनाया मिल्कीपुर चुनाव की जीत का जश्न, कहा- 'हमने घमंड तोड़ा'
दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव में जीत का जश्न मनाने यूपी भाजपा के तीन नेता अपने समर्थकों के साथ लखनऊ के मशहूर चाय की दुकान शर्मा चाय टी स्टॉल पहुंचे. इस दौरान यूपी परिवहन मंत्री का बयान भी सामने आया.

Lucknow News: दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव में जीत का जश्न मनाने उत्तर प्रदेश भाजपा के तीन नेता अपने समर्थकों के साथ लखनऊ के मशहूर चाय की दुकान शर्मा चाय टी स्टॉल पहुंचे. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और दिल्ली चुनाव में प्रबंधन का काम देख रहे ब्रजेश पाठक ने दिल्ली के चुनाव में जबरदस्त जीत के लिए केजरीवाल से ऊबी हुई जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि केजरीवाल से जनता त्रस्त एक झूठे नेता को सबक सिखाने लायक काम किया है.
यूपी के परिवहन मंत्री और दिल्ली चुनाव में दर्जनों सीटों पर प्रचार का काम देखने वाले मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने केजरीवाल की रणनीति को फेल कर दिया और जनता भी समझ गई थी कि ये सब फरेब लोग हैं. इसलिए हमारी जीत हुई है. दिल्ली की 51 पूर्वांचल बाहुल्य सीटों के प्रभारी के तौर पर काम देख रहे भाजपा के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने जमकर भाजपा का साथ दिया और नतीजा हम लोगों के पक्ष में आया है. हम पूर्वांचल बाहुल्य लगभग सारी सीटें जीत गए हैं.
दिल्ली में 26 साल बाद बनी भाजपा की सरकार
मिल्कीपुर जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, अयोध्या लोकसभा सीट जितने के बाद अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को राजा राम की जगह राजा घोषित कर दिया, जनता ने इसका सबक़ सिखाया है. मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा की मिल्कीपुर में हमने अखिलेश यादव का घमंड तोड़ दिया है. दिल्ली विधानसभा में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी पार्टी ने अपनी बढ़त बनाई है. दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटें और आप पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. इस मौके पर भाजपा पार्टी जश्न मना रही है.
यह भी पढ़ें- Milkipur ByPoll Results: मिल्कीपुर में सपा की हार के पांच बड़ी वजहें ये! अखिलेश यादव से यहां हो गई गलती?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























