Agra Metro: आगरा में तेज गति से चल रहा है मेट्रो का काम, फतेहाबाद रोड पर नजर आने लगा है बदलाव
Agra Metro work: आगरा मेट्रो (Agra Metro) के पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट पर अब तक 33 डबल टी गर्डर सफतापूर्वक रखे जा चुके हैं. यहां मेट्रो (Metro) का काम तेज गति से चल रहा है.

Metro Work in Agra: यूपी मेट्रो ने 10 महीनों से भी कम वक्त में 102 पिलर का निर्माण किया है. साथ ही 90 प्रतिशत पाइलिंग भी पूरी हो गई है. ताजनगरी में मेट्रो (Metro) निर्माण का काम तेज रफ्तार के साथ किया जा रहा है. यूपी मेट्रो ने 10 महीनों से भी कम वक्त में 102 पिलर का निर्माण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही अब तक 616 पाइल और 120 पाइल कैप का निर्माण किया जा चुका है. प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में वायाडक्ट निर्माण के लिए अब तक 24 पीयर कैप का परिनिर्माण पूरा कर लिया गया है. वहीं, आगरा मेट्रो (Agra Metro) के प्रथम स्टेशन ताज ईस्ट गेट पर अब तक 33 डबल टी गर्डर सफतापूर्वक रखे जा चुके हैं. यूपीएमआरसी के प्रबंघ निदेशक कुमार केशव (Kumar Keshav) ने इस उपलब्घि के लिए आगरा मेट्रो टीम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो विकास की इस रफ्तार को कायम रखते हुए निर्धारित समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण पूरा कर शहर वासियों को विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा प्रधान करेगी.
तेजी से किया जा रहा है काम
यूपीएमआरसी द्वारा ऐलिवेटिड भाग में वायाडक्ट निर्माण के लिए पीयर कैप रखने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है, बहुत जल्द यू-गर्डर के परिनिर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा. बता दें कि, ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में तेज रफ्तार के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में अब तक 616 पाइल, 120 पाइल कैप और 102 पीयर्स (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया है. प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तीनों स्टेशनों ताज ईस्ट गेट- बसई- फतेहाबाद रोड का निर्माण किया जा रहा है.
एक नजर में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि, ताजनगरी आगरा में 29.4 किलोमीटर लंबे 2 कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे. 14 किलोमीटर लंबे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच किया जा रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 किलोमीटर लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसके सभी स्टेशन ऐलीवेटिड होंगे.
ये भी पढ़ें:
Yogi Adityanath Meeting: CM योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों के साथ की बैठक, दिए ये सुझाव
Aligarh Viral Video: हौसले को सलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दिव्यांग नरेश का वीडियो, लोग कर रहे हैं तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























