मेरठः मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, करीब एक दर्जन मामलों में थी तलाश
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. दरअसल, कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर वाहन चोर इमरान अपने साथी के साथ हाईवे की तरफ आ रहा है.
सूचना पर कंकरखेड़ा थाने के एसएचओ फोर्स के साथ पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी. तभी वहां पुलिस को मोटरसाइकल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया. तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग में पैर में गोली लगने से इमरान घायल हो गया. साथ ही उसका एक साथी आस मोहम्मद उर्फ पप्पू बकरा इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश इमरान एक शातिर वाहन चोर है. उस पर पहले से मेरठ में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. वह थाना भावनपुर से वांछित है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. फिलहाल, मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः सेंट्रल जेल की कैदियों ने जेल में ही मनाया करवाचौथ, की पति की लंबी उम्र की कामना
लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























