'होली पर नमाज का समय बदलने की जरूरत नहीं...' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान
होली और जुमा को लेकर यूपी में बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि नमाज का समय बदलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई है.

UP News: होली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है. संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इस बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि नमाज का समय बदलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इसको लेकर वजह भी बताई है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि होली वाले दिन जुमे की नमाज 2.30 बजे होगी उन इलाकों में जहां मिली जुली आबादी है, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां उसी समय पर नमाज होगी. बदलने की कोई जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश के सभी मुसलमान और इमाम इसपर अमल करें और इसी को अपनाएं ताकि हिन्दु-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और टकराव की स्थिति न आए.
इससे पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि रमजान का पाक महीना चल रहा है. साथ ही होली की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना सब्र की तालीम देता है. अल्लाह ने कुरान शरीफ में फरमाया है कि खुदा सब्र करने वालों के साथ है. हमारे नबी ने हदीस शरीफ में फरमाया है, अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ से, पैर से, जुबान से किसी दूसरे को कोई तकलीफ न हो. मैं अपील करता हूं कि मुसलमान इन तमाम चीजों पर अमल करें.मौलाना ने कहा कि रमजान शरीफ के मुकद्दस महीने को सब्र के साथ गुजारें.
उधर रामपुर में मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है. भाईचारे और सौहार्द्र की मिसाल पेश करते हुए जुमे की नमाज़ का समय बदल दिया गया है.रामपुर की जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मुकर्रम रजा खां ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि होली के दिन रामपुर में जुमे की नमाज़ दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी, जबकि पहले यह नमाज़ 12:30 बजे होती थी.
Source: IOCL





















