'समाज तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं अनुज चौधरी..', मौलाना मुफ्ती जुल्फिकार ने की संभल CO को हटाने की मांग
Sambhal CO Anuj Chaudhary: मौलाना मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि संभल में शांति बहाल करने के लिए को अनुज चौधरी का हटाना जरूरी है क्योंकि वह तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं.

Sambhal CO Anuj Chaudhary: यूपी के संभल में होली को लेकर सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने जहां सीओ के बयान पर आपत्ति जताई तो वहीं अब ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली का प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. मौलाना ने यूपी पुलिस प्रमुख डीजीपी से सीओ अनुज चौधरी को हटाने की मांग की है.
मौलाना मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि संभल में शांति बहाल करने के लिए सीओ अनुज चौधरी को हटाना जरूरी है क्योंकि वह तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं जबकि पुलिस अधिकारी का काम कानून और शांति व्यवस्था बहाल करना होता है. उन्होंने कहा कि सीओ साहब की दंगे में और दंगे के बाद से जिस तरह की एक्टिविटी हैं, वो संभल के हालत सुधारने में अच्छा रोल अदा नहीं कर रहे हैं.
यूपी डीजीपी से की सीओ को मांग
सीओ अनुज चौधरी को लेकर मौलाना ने कहा कि इस समय संभल के बहुत नाजुक हालात हैं. रमजान के महीने में उनकी एक्टिविटीज को लेकर एतराज है. मैं डीजीपी से मांग करता हूं कि वह संभल सीओ अनुज चौधरी का सर्किल बदल दें. कम से कम संभल में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटा दिया जाए, मैं DGP से उन्हें हटाने की मांग करूंगा.
ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इस मसले पर जल्द ही लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि संभल में अमन बहाल करने के लिए सीओ का हटना बहुत जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरीके से वह पार्टी बनकर काम कर रहे हैं. इसकी वजह से उनका हटाना जरूरी है. समाज में नफरत फैलाने समाज को बांटने की बात करना यह पुलिस विभाग में अच्छी बात नहीं है. बता दें कि इससे पहले सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी सीओ अनुज चौधरी के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो ऐसे अधिकारी जेल में होंगे.
इनपुट- अभिषेक बेनीवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















