मथुरा में पुलिस अधिकारियों को धमकी देने वालों पर एक्शन, अधिवक्ता समेत 2 लोग गिरफ्तार
UP News: मथुरा में पुलिसकर्मी से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 2 अधिवक्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग ने नर्सिंग होम के सामने जाम लगा रखा है.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस अधिकारियों से अभद्रता और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अधिवक्ता समेत 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जानकारी अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को कृष्णानगर चौकी प्रभारी और एक अन्य उपनिरीक्षक को धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त पर निकले कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर और उनके साथी दरोगा आमोद कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक नर्सिंग होम के सामने रास्ते पर जाम लगा दिया है.
पुलिसकर्मी ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रास्ता जाम करने वाले लोगों को समझा कर वहां से हटाने का प्रयास किया तो उपद्रवी लोग उग्र हो गए. कुमार ने बताया कि भीड़ की अगुआई कर रहे अमरजीत सिंह ने खुद को वकील बताते हुए पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और इस दौरान उसके साथ नगवीर सिंह और 10 से 12 अन्य लोग भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह और उसके साथी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वे दोनों शराब के नशे में था.
10 से 15 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज
एक अधिवक्ता द्वारा किसी को भी जान से मारने की धमकी देना बेहद ही शर्मनाक हरकत है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मामले में 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया है.
यह भी पढ़ें- 'ये गैर इस्लामी, तौबा करें', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के होली खेलने पर भड़के उलेमा
Source: IOCL





















