'ये गैर इस्लामी, तौबा करें', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के होली खेलने पर भड़के उलेमा
Imran Masood Play Holi: इमरान मसूद की होली के रंग में सराबोर तस्वीरें देखकर उलेमा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद के होली खेलने पर आपत्ति जताई और इसे गैर इस्लामी करार दिया.

Imran Masood News: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर जमकर होली का त्योहार मनाया. इस दौरान वो पूरी तरह होली के रंगों में सराबोर नजर आए. कांग्रेस सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ होली खेली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि उनकी ये बात कट्टरपंथी उलेमाओं को अखर गई है. उलेमा ने उनके होली खेलने पर ऐतराज जताया और इसे गैर इस्लामी करार दिया है. उन्होंने कहा कि मसूद को इससे तौबा करना चाहिए.
इमरान मसूद की होली के रंग में सराबोर तस्वीरें देखकर उलेमा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद के होली खेलने पर आपत्ति जताई और इसे गैर इस्लामी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद अगर आपसी भाई चारे का संदेश देना चाहते हैं तो इससे हमें कोई आपत्ति नहीं हैं लेकिन उन्होंने जो तरीका अपनाया वो गलत है. क्योंकि इस्लाम धर्म में किसी अन्य मजहब के त्योहारों और कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है. उन्होंने इसे गैर शरई बताया है.
उलेमा के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार
इस पूरे बवाल पर इमरान मसूद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि उलेमा को अपनी इमामत पर ही ध्यान देने चाहिए. उन्हें जो कहना होगा वो अपने अल्लाह को इसका जवाब देंगे. जिनका काम सियासत करने का है उन्हें सियासत करने दें.
इमरान मसूद ने इससे पहले होली को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि पहली बार होली के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही है. मैं प्यार का संदेश देने के लिए होली मना रहा हूं. यहीं हमारे देश की संस्कृति है सब मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. पहले में रंगों से थोड़ा परहेज करता था लेकिन इस बार जब मुझे दिखाई दिया की रंगों में भी नफरत ढूंढी जा रही है तो मैं मोहब्बत का पैगाम देने के लिए आगे आया हूं. हमें इस देश को बचाना है. होली के बाद हम नमाज पढ़ने भी जाएंगे.
यूपी में इस मामले पर मायावती और चंद्रशेखर आजाद आए साथ, सरकार से दाग डाले ये सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















