मुजफ्फरनगर में रिश्तों का कत्ल, मां और नाबालिग भाई-बहनों को गोली मारकर फरार हुआ सिरफिरा
मुजफ्फरनगर में एक सिरफिरे ने विवाद के दौरान पहले मां फिर नाबालिग भाई-बहनों को गोली मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

मुजफ्फरनगर, एजेंसी। शामली जिले के कैराना में विवाद के दौरान एक शख्स ने अपनी 50 वर्षीय मां और दो नाबालिग भाई-बहनों को गोली मार दी। वारदात को अंदाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैराना के एसएचओ यशपाल धामा ने बताया कि घटना शनिवार को हुई। आरोपी की पहचान भूरा (25) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूरा का किसी बात को लेकर अपनी मां मीना के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने मां और इसके बाद अपनी बहन आसमा और भाई उस्मान पर गोली चला दी।
अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















