एक्सप्लोरर
सहारनपुर: कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, ड्राइवर हिरासत में
सहारनपुर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, देहरादून की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो
सहारनपुर: सहारनपुर में तेज रफ्तार का कहर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते कार और बाइक की आमने सामने की हुई जबरदस्त में एक युवक की मौत हो गई. घटना बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के देहरादून नेशनल हाईवे की है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून से आती हुई एक कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार (आजाद) देहरादून का निवासी बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एसपी देहात अशोक कुमार मीना ने बताया कि कार ड्राइवर भी देहरादून का ही रहने वाला है, जोकि देहरादून से सहारनपुर की तरफ आ रहा था. फिलहाल मौके से ही कार ड्राइवर को हिरासत में ले, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL
























